How to Link Bank Account With NPCI । ऐसे करे अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक जाने पूरी जानकारी
How to Link Bank Account With NPCI
ऐसे करे अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक
कुछ संक्षिप्त जानकारी :- How to Link Bank Account With NPCI अगर आपके पास भी Aadhar Card है , और आप ये जानना चाहते है की आपका आधार कार्ड NPCI आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं । कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार एक तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानो को उनके बैंक अकाउंट के माध्यम से नहीं बल्कि उन्हें अब उनके आधार के माध्यम से उनका पैसा दिया जायेगा । ऐसे किसान जिनका आधार NPCI बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है , तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा । और आप कैसे अपने बैंक अकाउंट को आधार NPCI से लिंक कर सकते है । इसके बारे में आपको पूरा जानकारी निचे दिया गया है । और अपना आधार NPCI को बैंक अकाउंट से लिंक करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर Click करके देख सकते हैं।
इन्हें भी देखें:- Pm kisan Aadhar Payment Mode - पीएम किसान का पैसा अब आधार से मिलेगा जल्दी चेक करें
How to Link Bank Account With NPCI
ऐसे करे अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक
• सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट में अपना आधार NPCI लिंक करने के लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना होगा ।
• जहाँ आपको APPLICATION FOR LINKING/ SEEDING AADHAR NUMBER का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा ।
• इस फॉर्म को आपको सही प्रकार से भरकर जमा कर देना है ।
• और ये फॉर्म आपको निचे दिए गये लिंक के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है ।
How to Link Bank Account With NPCI ऐसे चेक करे अपना स्टेटस
• आपका बैंक अकाउंट आधार NPCI से लिंक है या नहीं चेक करने के लिए आपको इसके Official Website पर Visit करना होगा ।
• जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा ।
• वहां जाने के बाद आपको Aadhar services के Section पर क्लिक करना होगा ।
• जहाँ आपको Check Aadhaar/Bank Linking Status का Option मिलेगा ।
• जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
• उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा ।
• जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी डालनी होगी ।
• जिसके बाद आपको Submit कर देना है ।
• इसके बाद आपके सामने सारा जानकारी आपके सामने आ जाएंगे ।
How to Link Bank Account With NPCI Important links:-
| • Download Application Form | Click Here |
| • NPCI Link Status | Click Here |
| • Official Website | Click Here |
Video Coming Soon


Post a Comment
0 Comments