PM KISAN का पैसा अब आधार से मिलेगा जल्दी चेक करें
Pm kisan Aadhar Payment Mode-Overview
| • योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
| • योजना कब जारी हुई | साल 2018 |
| • योजना का प्रकार | सरकारी योजना |
| • कौन – कौन आवेदन कर सकता है | देश के सभी योग्य किसान |
| • योजना के तहत जारी न्यू अपडेट | Aadhar Payment Mode |
| • कितने किसानो को अपना E – KYC करवाना होगा | देश के लगभग 12 करोड़ किसानो को अपना E – KYC करवाना होगा। |
| • E – KYC ना करवाने पर क्या हानि होगी | E – KYC ना करवाने पर किसानो को 11वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा । |
| • Official Website | Click Here |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022 E -kyc का उद्धेश्य
• देश के सभी सही किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना ।
• जिनका मृत्यु हो गया है उसका नाम इस लिस्ट से हटाना
फर्जी लोगो को इसका लाभ नही देना ।
फर्जी लोगो को इसका लाभ नही देना ।
• किसान को सालाना 6,000 रुपयो की आर्थिक मदद करना
देश के किसानों को एक गुणवत्तापूर्ण व गरिमामय जीवन प्रदान करना ।
देश के किसानों को एक गुणवत्तापूर्ण व गरिमामय जीवन प्रदान करना ।
• किसानों का आर्थिक विकास करके उन्हें कर्ज मुक्ति प्रदान करना ।
• सभी किसानों व उनके परिवारो के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना इत्यादि ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022 - बड़े बदलाव
• 2 हेक्टेयर या फिर 5 एकड़ वाली सीमा खत्म :- पहले 2 हेक्टेयर या फिर 5 एकड़ वाले किसान ही आवेदन कर सकते थे , लेकिन अब इसे हटा दिया गया है इसके लिए वो सभी किसान आवेदन कर सकते है जिसके पास खुद का जमीन तोडा भी है वे लोग भी इस योजना में आवेदन कर सकते है ।
• किसान के पास आधार कार्ड होना जरुरी है ।
• किसान के बैंक अकाउंट आधार से NPCI से लिंक होना चाहिए ।
• अब हमारे सभी किसान आसानी से ऑनलाइन जाकर अपने आवेदन व लाभार्थी राशि का Status ऑनालइन चेक कर सकते है ।
• देश के सभी किसान आसानी से खुद अपना Registration करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है ,
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कौन-कौन ले सकते है ?
• सभी आवेदक, अनिवार्य भारत के होने चाहिए ,
• आवेदक के पास खेती से संबंधित सभी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए ,
• किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयर तक की कृषि भूमि होना चाहिए आदि ,
• किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए ,
• किसान के पास बैंक खाता होना चाहिए ।
PM KISAN AADHAR PAYMENT MODE क्या है ?
PM KISAN पर REGISTER है उन तमाम किसानों का पैसा DBT के माध्यम से उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं । DBT एक ऐसा माध्यम है जो NPCI से लिंक होता है और आपके खाते का देखरेख npci करते है , वैसे मैं आपको चेक करना जरूरी होगा , कि आपका अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं NPCI के सर्वर पर आपका अकाउंट लिंक है या नहीं आपका अकाउंट NPCI से लिंक है या नहीं इसको चेक करने के लिए हमने नीचे कुछ लिंक दिए हैं । वहां से जाकर आप चेक कर सकते हैं ।
IMPORTANT LINK :-
| Beneficiary Status | Click Here |
| Check NPCI Link Status | Click Here |
| YouTube | Click Here |
| Official Website | Click Here |
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर Click करके देख सकते हैं । 👉👇


Post a Comment
0 Comments