Type Here to Get Search Results !

राजपत्रित अधिकारी कौन होता है? Gazetted Officer Group A Kon Hota Hai ?

राजपत्रित अधिकारी कौन होता है ? Gazetted Officer Group A Kon Hota Hai ?

➤ तो दोस्तों मेरा नाम है नीतेश कुमार और इस आर्टिकल में हम जानेंगे की गजेटेड ऑफिसर कौन होता है ?

यहां पर हम गजेटेड ऑफिसर से संबंधित सारी जानकारी पढेगे और विस्तार से जानेंगे कि गजेटेड ऑफिसर क्या-क्या कर सकता है ।

राजपत्रित अधिकारी कौन होता है ?

राजपत्रित अधिकारी में “राजपत्रित” शब्द राजपत्र का विस्तारित रूप है । राजपत्र का अर्थ होता है शासक/राजा द्वारा जारी किए जाने वाला पत्र । राजपत्र भारत में एक सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किए जाने वाला साप्ताहिक पत्र है । जिसे एक मंत्रालय में हुए बदलावों की जानकारी सभी अन्य मंत्रालयों तक पहुँचाने के लिए प्रकाशित किया जाता है । राजपत्र को इंग्लिश में “गजट”कहा जाता है और हिंदी में राजपत्र कहते हैं । भारत में उच्च सरकारी अधिकारियों की नियुक्ति व स्थानांतरण के आदेश इस राजपत्र में प्रकाशित किए जाते हैं तथा जिन अधिकारियों के नाम इस राजपत्र में प्रकाशित हो चुके होते हैं उन्हें राजपत्रित अधिकारी कहते हैं । और इंग्लिश में “गजेटेड ऑफिसर”

अधिकारी :- अधिकार रखने वाला (पदाधिकारी) राजपत्रित अधिकारियों के पास कुछ विशेष अधिकार होते हैं । जिनके अंतर्गत वे दस्तावेजों का सत्यापन कर सकते हैं । यह दस्तावेज की जटिलता पर निर्भर है कि कौन सा राजपत्रित अधिकारी उन्हें सत्यापित कर सकता है । उदाहरण के तौर पर समझते हैं । यदि आपके विद्यालय से सबंधित दस्तावेज हैं तो वह ग्रुप “B” के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा सत्यापित किए जा सकते हैं । वही यदि आपका कोई पासपोर्ट से संबंधित या नागरिकता से संबंधित दस्तावेज है , तो इसके लिए आपको ग्रुप “A” के राजपत्रित अधिकारियों के पास जाना पड़ेगा । भारत सरकार द्वारा सभी सरकारी पदों को चार भागों में बाटा गया है । ये भाग हैं Group A, B, C और D है । इनमें से एक ग्रुप “A” और “B” में आने वाले पदों को राजपत्रित (गजेटेड) पद कहा जाता है । इनकी सूची निम्नलिखित निम्न है ।

ग्रुप “A” में आने वाले मुख्य राजपत्रित अधिकारी पद :-

➤ पुलिस अधिकारी (सर्किल इंस्पेक्टर) और इससे उच्च पद

➤ सरकारी कॉलेज के प्रधायापक और इससे उच्च पद

➤ अतिरिक्त जिला सिविल सर्जन

➤ कार्यकारी अभियंता और इससे उच्च पद

➤ जिला चिकित्सा अधिकारी और इससे उच्च पद

➤ लेफ्टिनेंट कर्नल और इससे उच्च पद

➤ राज्य के सहायक आयुक्त कार्यकर्ता और उच्च पद

➤ पेटेंट परीक्षक

ग्रुप “B” में आने वाले मुख्य राजपत्रित अधिकारी पद :-

➤ अनुभाग अधिकारी

➤ सरकारी विद्यालयों के संचालक

➤ सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर

➤ ब्लॉक विकास अधिकारी

➤ सहायक कार्यकारी अभयंता

➤ सरकारी कॉलेज के लेक्चरर

➤ द्वितीय लेफ्टिनेंट से मेजर तक

➤ तहसीलदार

➤ मेजिस्ट्रेट

✎ इसलिए यदि आप एक विद्यार्थी हैं और आपको अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना आवश्यक है , तो वहां आप अपने विद्यालय के मुख्य अध्यापक के पास जा सकते हैं । वे आपके दस्तावेजों को सत्यापित कर देंगे । इसके अलावा यदि आप किसी दूसरे शहर में रहते हैं , तो आप किसी भी सरकारी विद्यालय में जाकर वहां के संचालक से अपने दस्तावेज सत्यापित करवा सकते हैं । हालांकि यहां पर आपको यह ध्यान रखना होगा कि , यदि आप नागरिकता या पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन करवाना चाहते हैं । तो आपको ग्रुप “A” के राजपत्रित अधिकारियों के पास जाना होगा क्योंकि ग्रुप “B” के राजपत्रित अधिकारियों के पास सत्यापन की शक्तियां सीमित है ।

➤ तो जैसा कि , गजटेड ऑफिसर का काम होता है सरकारी दस्तावेजों का सत्यापन करना विद्यालय संबंधी दस्तावेज , पुलिस रिकॉर्ड संबंधित दस्तावेज , पासपोर्ट दस्तावेज , नागरिकता दस्तावेज , आदि गजेटेड ऑफिसर के द्वारा सत्यापन किया जाता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.