Type Here to Get Search Results !

E kalyan scholarship ka paisa Cycle Poshak Chhatrwirtika paisa kaise check kare

E kalyan Scholarship ka paisa Cycle Poshak Chhatrwirtika paisa kaise check kare

E kalyan scholarship ka paisa :-

बिहार के शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी छात्र/छात्राओं के लिए पोशाक , छात्रवृति , साइकिल , प्रोत्साहन और भी कई प्रकार की योजनाओं की राशि जारी कर दिया है । अगर आप भी बिहार बोर्ड के कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थी है । और आपका नाम शिक्षा विभाग के मेधासॉफ्ट में अंकित है । तो आपके खाते में पैसा भेजे जाने की शुरुआत हो चुका है । इस पोस्ट में दिए गए लिंक से आप अपना पैसा चेक कर सकते है । की आपका पैसा आया है या नहीं ।
 मेधासॉफ्ट क्या होता है ?

मेधासॉफ्ट सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विधार्थीयों की एक लिस्ट होता है । जो बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के पास रहता है । सरकारी स्कूल के बच्चों को छात्रवृति , पोशाक समेत सभी स्कूली योजनाओं का लाभ मेधासॉफ्ट के माध्यम से दिया जाता है । मेधासॉफ्ट पर जिन बच्चों का नाम होता है , उनके खाते में सीधे विभाग की ओर से राशि दी जाती है ।

मेधासॉफ्ट में नाम कैसे जुड़वाएं ?

मेधासॉफ्ट तैयार करना पूरी तरह से आपके स्कूल कॉलेज की जिम्मेवारी है । मेधासॉफ्ट आपके स्कूल , कॉलेज के प्रधानाध्यापक के द्वारा तैयार किया जाता है ।

मेधासॉफ्ट के आधार पर किन-किन योजनाओं का लाभ मिलता है ?

अगर आपका नाम मेधासॉफ्ट लिस्ट में है तो आपको निम्नलिखित योजनाओं का लाभ मिलेगा :-

मुख्यमंत्री बालिका ( इंटर ) प्रोत्साहन योजना – 25 हजार

मुख्यमंत्री बालक/बालिका ( 10वीं पास ) प्रोत्साहन योजना – 10 हजार

मुख्यमंत्री बालक/बालिका सईकिल योजना ( 9वीं क्लास ) – 3 हजार

पोशाक योजना ( सालाना ) :-

कक्षा– 1 से 2 : – 600 रुपए

कक्षा 3 से 5 : – 700 रुपए

कक्षा 6 से 8 : – 1000 रुपए

कक्षा 9 से 12 : – 1500 रुपए

छात्रवृति योजना ( सालाना ):-

कक्षा 1 से 4 : – 600 रुपए

कक्षा 5 से 6 : – 1200 रुपए

कक्षा 7 से 10 : -1800 रुपए

पुस्तक खरीदने के लिये राशि :-

कक्षा 1 से 5 : – 250 रुपए

कक्षा 6 से 8 : – 400 रुपए

मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम ( 7वीं से 12वीं तक – 300 रुपए )

नोट- अगर आपका नाम मेधासॉफ्ट में अंकित है तो आपको उपर्युक्त सभी योजनाओं की राशि आपके वर्ग के अनुसार मिलेगा । यह सभी राशि बिहार के शीक्षा विभाग के तरफ से सीधे DBT ( DIRECT BANK TRANSFER ) के माध्यम से आपके खाते में भेजा जाता है । 

मेधासॉफ्ट के आधार पर मिलने वाली राशि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप देख सकते है , की आपका पैसा आया है या हीं ।  
मेधासॉफ्ट का पैसा चेक करने के लिये महत्वपूर्ण लिंक :-

 पैसा का प्रकार 

   यंहा से चेक     करें
मेधासॉफ्ट में नाम देखें  1-Link / 2-Link
साइकिल का पैसा 1-Link / 2-Link
पोशाक का पैसा 1-Link / 2-Link
छात्रवृति का पैसा 1-Link / 2-Link
पुस्तक खरीदने का पैसा 1-Link / 2-Link
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य   कार्यक्रम 1-Link / 2-Link
10वीं पास प्रोत्साहन राशि 1-Link / 2-Link
12वीं पास प्रोत्साहन राशि 1-Link / 2-Link
YouTube Channel SUBSCRIBE 
Telegram Channel Join Now
Official website Click Here

अगर किसी कारण से आपका उपर्युक्त किसी भी योजना का पैसा आना बंद हो गया है , और आपका BANK ACCOUNT रिजेक्ट हो गया है , तो नीचे दिए गए लिंक से आप कारण का पता लगा सकते है । और अपना अकाउंट नंबर Verify कर सकते है या बैंक अकाउंट नंबर दूसरा Add करा सकते है । इसके साथ-साथ अपने Request का Status भी चेक कर सकते है ।

ई कल्याण स्कॉलरशिप का पैसा रिजेक्ट लिस्ट :-

TYPE Link     
Bank Account Rejected List of Student Click  Here 
Verify Bank/IFSC Code Click Here 
Request To Add Bank And IFSC Details Click Here
  Request Query Response Click Here 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.