Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन कैसे करें बिहार | SSPMIS Payment Status Check Kaise Kare

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना ऑनलाइन कैसे करें बिहार | SSPMIS Payment Status Check Kaise Kare

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं , की मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं । और साथ में यह भी बताने वाला हूं , की आप वृद्धजन पेंशन योजना का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं ।

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना – Online Apply 

राज्य के जिन लोगो ने अभी तक वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन नही किया है , वे लाभार्थी जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर ले । क्योंकि सरकार ने राज्य के नागरिको के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है , जिसके जरिये लाभार्थीयों को दी जाने वाली सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे ( DBT ) यानी ( DIRECT BANK TRANSFER ) मोड के जरिये डायरेक्ट बैंक खाते में पैसा भेजी जाती है । जिसकी मदद से राज्य के पात्र वृद्धजनो को बुढ़ापे में अपना जीवन व्यतीत करना आसान हो जाएगा और उन्हे दूसरों पर निर्भर नही रहना पडेगा । तो चलिए आगे जानते हैं वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता क्या होना चाहिए ।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना क्या है ?

प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत सभी बूढ़े बुजर्गों को बुढ़ापे में अच्छे जीवन व्यतीत करने के लिए आर्थिक सहायता स्वरूप पेंशन दी जाती है । बिहार वृद्धजन पेंशन योजना को दो भागों में बांटा गया है । जिस बुजुर्ग का आयु 60 से 79 वर्ष के बीच में है , उसको 400 रूपये हर महीने पेंशन के रूप में दिया जाता है । और वहीं जिस बुजुर्ग का उम्र 80 वर्ष या 80 वर्ष से अधिक है । उसको 500 रूपये हर महीने पेंशन के तोर पर दीया जाता है । इच्छुक आवेदक Social Security Pension Management Information System ( SSPMIS ) की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है । बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन फॉर्म , एप्लीकेशन स्टेटस , आवेदन कैसे करें , पात्रता , आदि की जानकारी इस आर्टिकल में निचे दिए गए है ।

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभ और पात्रता ( योग्यता एवं शर्ते )

► इस योजना के लिए , बिहार राज्य के स्थाई निवासी होना चाहिए जो 60 वर्ष की आयु को पूरा कर चुके है । वे सभी मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदक कर सकते है ।

► बिहार राज्य के रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते ।

► आवेदक अन्य किसी प्रकार की पेंशन/सरकारी योजना का लाभ नहीं लें रहा हो ।

► मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन स्कीम का लाभ बुजुर्ग के जीवन के अंतिम क्षणों तक प्रदान किया जाता है ।

► इस योजना से प्राप्त होने वाली धन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है ।

► मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 60 से 79 वर्ष का आयु के बुजुर्गों को 400 रुपये का पेंशन और 80 या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 500 रुपये प्रति महीने पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया जाता है ।

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदक हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्न है :-

✦ आवेदक का आधार कार्ड

✦ वोटर आईडी कार्ड

✦ बैंक अकाउंट पासबुक

✦ निवास प्रमाण पत्र

✦ आयु प्रमाण पत्र

✦ पासपोर्ट साइज फोटो

✦ मोबाइल नंबर

✦ मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन ( सहमति पत्र II ) फार्म

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए पात्र आवेदक , ऑनलाइन आवेदन कर सकते है , जिसका जानकारी नीचे दिया गया है :-

▪ सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा ।

▪ अब आपको Register For MVPY के लिंक पर क्लिक कर देना है ।



▪ इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे की जिले का नाम , ( आधार कार्ड के आधार पर ) , Block ( प्रखंड ) का नाम , योजना का नाम , EPIC No. यानी ( वोटर कार्ड नंबर ) , मतदाता कार्ड के अनुसार नाम , आधार संख्या , आधार कार्ड के अनुसार नाम , आधार के अनुसार जन्म तिथि इत्यादि का जानकारी दें , अब “आधार सत्यापन करें” के बटन पर क्लिक करें , यदि आपका जानकारी सही होगा तो आधार सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अब “ Proceed प्रक्रिया शुरू करें ” के बटन पर क्लिक करें ।

▪ अब आपके सामने MVPY रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा । रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अच्छे से भरें , इसमें पूछी गई सारी जानकारी दें और जरुरी दस्तावेज अपलोड कर दें ।

▪ आवेदन फॉर्म को पूरा भरने के बाद “Preview” के बटन पर क्लिक करें , आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी की जाँच करें और Final सबमिशन के लिए आगे बढ़े ।

▪ इस प्रकार आप बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

चलिए यह तो बात रहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं । अब बात करते हैं कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखते हैं ।

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें ?

▪ तो इसके लिए सबसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा ।


▪ उसके बाद आपको Beneficiary Status के Option में जाकर Search Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।


▪ अब आपके सामने अगला कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा ।

▪ जिसमें आप को दी गई जानकारी को भरने के बाद आपको Search बटन पर क्लिक कर देना होगा ।

▪ Search बटन पर क्लिक करते ही वृद्धजन पेंशन से संबंधित जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा ।

Mukhyamantri Virdhjan Pension Yojana Bihar Online Apply Important Links :-


बिहार वृद्धजन पेंशन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म Click Here
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन एप्लीकेशन स्टेटस Click Here
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन ( सहमति पत्र II ) फार्म PDF Click Here
Join YouTube Subscribe Now
Official Website Click Here


अतः दोस्तों आशा करते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा । अगर यह आर्टिकल आपको थोड़ा सा भी अच्छा लगता है , तो इस आर्टिकल को लाइक कमेंट और शेयर करना बिल्कुल ना भूलें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.