Bhuvan Aadhaar Portal :- आधार कार्ड को लेकर सरकार की ओर से एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है । इस पोर्टल को Bhuvan Aadhaar Seva Kendra Portal कहते है । देश में सभी के पास उनका खुद का आधार कार्ड है , ये आधार कार्ड एक बहुत ही महत्पूर्ण दस्तावेज होता है । इसका इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे कामो के लिए उपयोग में लिया जाता है । इसलिए इस में दी गई जानकारी का सही होना अनिवार्य है ।
परन्तु आधार कार्ड में समय के साथ-साथ आधार कार्ड में कुछ सुधार करवाना भी होता है । इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होता है । ऐसे में आपको ये जानना भी जरुरी है , की आपके आस-पास में कौन सा आधार केंद्र है । और आप कैसे वहां जा सकते है । लेकिन दोस्तों आपको यह पता नहीं होता है , कि हमारे आस-पास में कहां-कहां आधार सेवा केंद्र है । इसलिए सरकार की ओर से Bhuvan Aadhaar Seva Kendra Portal को लॉन्च किया गया है । आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से ये चेक कर सकते है आपके आस-पास कौन-सा आधार केंद्र है , और कितनी दूरी पर है ।
इस पोर्टल से जुडी सारी जानकारी आपको निचे विस्तार में दी गयी है । जैसे इस पोर्टल के माध्यम से आप कौन-कौन से सुविधा प्राप्त कर सकते है । इसके साथ ही इस पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करना है । इस पोर्टल का इस्तेमाल करने और इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके देखे ।Bhuvan Aadhaar Portal
इस पोर्टल के माध्यम से आपको आधार कार्ड से जुडी अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी सुविधा प्रदान की जाएगी । इसके माध्यम से आप नया आधार कार्ड बनवा सकते है , आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवा सकते है , आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते है इसके साथ ही आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , नाम , पता , जन्म तिथि आदि जानकारी में भी सुधार करवा सकते है ।
▶ इस पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गये लिंक Bhuvan Aadhaar portal के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
▶ उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
▶ जहाँ आपको Search का विकल्प ऑप्शन मिलेगा ।▶ उसके बाद आपको देश , राज्य , जिले का नाम और पिनकोड डालना होगा ।
▶ इसके बाद आपको search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
▶ जिसके बाद आप वहां जाकर अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं या आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार करवा सकते हैं ।
Bhuvan Aadhaar Portal Important links
| BhuvanAadhaar Portal | Click Here |
| Aadhaar QR New APP Launch 2022 | Click Here |
| YouTube | Subscribe Now |
| Official website | Click Here |
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोटो पर क्लिक करें 👇👇👇
Video Coming Soon



Post a Comment
0 Comments